बिलासपुर । तखतपुर क्षेत्र के कैलाश नगर में युवक की जली हुई लाश मिली है।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मरने वाले की पहचान कराई।
शव का चेहरा बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान नहीं हो सकी है। इसके बाद पुलिस गुम इंसान की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल मरने वाले की पहचान नहीं हुई है।
तखतपुर क्षेत्र के कैलाश नगर में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह युवक की जली हुई लाश देखी। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
प्राथमिक पूछताछ में मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। इसके बाद जिले के सभी थानों से गुम इंसान की जुटाई जा रही है।
गांव में जली हुई लाश मिलने की जानकारी लगते ही सनसनी फ़ैल गई है।
वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ कर मरने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है पहचान होने में कठिनाई हो रही है।