Dhaara News

Six लेन भारतमाता प्रोजेक्ट, किसानों की छाती कुचलकर बनाया जाने वाला प्रोजेक्ट बाढ़ के लिए नहीं कोई बंदोबस्त, अब मूर्तियां भी बड़ी नहीं बन पाएगी शिल्पग्राम थनौद में , क्षेत्रवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

फाइल: आज कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे ग्रामीण

दुर्ग। भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के तहत शिल्पग्राम थनौद, बिरेझर, चंगोरी, अंजोरा के किसान ग्रामीणों पर आगामी संभावित फसल क्षति 2500 और हेक्टेयर कृषि भूमि में आवागमन परिवहन में समस्या को देखते हुए पिछले 1 वर्ष पूर्व अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराया जा चुका है।
आज पुन: सैकड़ो की संख्या में किसान और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर आवेदन दिए हैं, और उन्होंने कहा है कि 15 दिवस के समय अवधि में मांग पूरी नहीं होने पर आसपास के ग्रामीण मामले की संभावित नुकसानों को देखते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
थनौद के किसान अनिल देवांगन ने बताया कि ग्राम थनौद ,बिरेझर चंगोरी व अंजोरा शिवनाथ नदी के तट पर बसा हुआ है जिसके कारण प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से किसानों को नुकसान सहना पड़ता है। वही पूर्व जनपद सदस्य हरेंद्र देव ने कहा कि यह प्रोजेक्ट किसानों की छाती पर मूंग दलने के समान है, किसानों की दुर्गति इस सड़क निर्माण से हो रहा है पहले कम मुआवजा तो अब अंडरब्रिज की ऊंचाई कम कर मुसीबत में डालने का काम किया जा रहा है।

इस मामले में पूर्व दिनांक 12.04.2024 को जिलाधीश को अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद दिनांक 18.04.2024 को अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार समस्त ग्रामवासी जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी व ठेकेदार की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण कराया जा चुका है एवं जांच दल द्वारा मांग को सही करार देते हुए उस पर पुनःविचार एवं जनहित में सर्वे करवाने की पेशकश कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों को निर्देश दिया जा चुका है।
किसान और ग्रामीणों ने अपनी प्रमुख मांगों में बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाका होने की वजह से नदी नाले पर बनाये जाने वाली ब्रिज की लंबाई बढ़ाई जाए ।नाले से 500 मीटर पहले से सिस्टम से पूरी नदी तक के रोड का निर्माण किया जाये।

File: इस ऊंचाई का बना है अंडरब्रिज

अंडरब्रिज की ऊंचाई बेहद ही कम, कृषि यंत्र ही नहीं बड़ी मूर्ति नहीं बन पाएगी
फिलहाल वर्तमान में नाले पर ही ब्रिज बनाई जा रही है एवं आसपास के जगह पर मिटटी पटींग से रोड निर्माण किया जाना उनके प्रावधान में है जो किसान हित में नुकसान दायक है।गांव में गुजरने वाली रोड पर सभी क्रासिंग अंडरब्रिज की ऊंचाई मात्र 4 मीटर है जिससे गांव में कृषि यंत्र, हारवेस्टर एवं शिल्पग्राम होने की वजह से यहां 20-22 फीट उंचाई की मूर्ती बनता है एवं धान मंडी केन्द्र होने से परिवहन संबधी समस्या से अवगत एवं निराकरण के लिए ब्रीज की उचाई 6 मीटर किये जाने की मांग की गई है।
उक्त मांगो के संबंध में लिखित जानकारी समस्त ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधी द्वारा नितीन गडकरी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद विजय बघेल , विधायक ललीत चंद्राकर, एस.डी.एम. दुर्ग, परियोजना निदेशक अधिकारी पी.आई. यू. रायपुर : एन.एच.30 झांकी अभनपुर जिला रायपुर छ.ग. को दिया जा चुका है।

File: इस मामले पर अंजोरा के दीप सारस्वत ने केंद्रीय मंत्री को कराया था अवगत

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
उक्त मौके पर जनपद सदस्य संगीता माखन साहू, पूर्व जनपद सदस्य लक्ष्मी साहू, किसान नेता दिनेश देशमुख, सरपंच मेनका देशमुख, सरपंच इंद्रजीत साहू सरपंच चंगोरी हीरामन देशमुख,पूर्व जनपद सदस्य हरेंद्र देव, डॉ प्रदीप शर्मा, तुलसीराम देशमुख, माखन साहू, अनिल देवांगन देवराज चतुर्वेदी, तारक सिन्हा, मनीष धृतलहरे उप सरपंच, प्रदीप पटेल, प्रेमलाल चक्रधारी, पुराणिक देशमुख, हरि देशमुख, सहित आसपास के कई किसान उपस्थित रहे।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग