
समाचार का मुख्य लाइन पढ़कर आपको आश्चर्य हुआ होगा लेकिन हम बात कर रहे हैं ग्राम (खांडा) रुदा सरपंच की, जिनका नाम हुल्ली बाई साहू है उनके पति नंद कुमार साहू कांग्रेस के बड़े नेता हैं, जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं।
मामला यह है कि ग्राम रूदा में इनके द्वारा आबादी आवंटन के नाम पर हेरा फेरी करने और पंचायत में अनियमितता करने पर बर्खास्तगी की मांग न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्ग के पास किया गया था।
ताम्रध्वज साहू पूर्व में इस गांव के सरपंच रह चुके हैं ।साहू ग्राम रुदा निवासी हैं उनके साथ में कुछ ग्रामीणों ने भी मिलकर शिकायत की है जिसमें जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा जांच की जा रही है।
मामले की जांच 4 सितंबर को है जिसमें जनपद पंचायत ने सभी को उपस्थित रहने कहा है। वैसे जनपद पंचायत दुर्ग के नाम सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर एन केन प्रकारेन क्लीन चिट देने का रिकॉर्ड दर्ज है। जो शिकायतकर्ताओं के मन में भी बस गया है। बहरहाल इस मामले में जांच व कार्यवाही क्या होगी आगे मालूम होगा।
