गुलाब देशमुख @ ग्राउंड
पूर्व सीएम के क्षेत्र में है कंपनी दुर्ग जिले में है प्रवेश द्वार लोग जेसीबी लेकर मुआवजे के लिए अड़े, कल हुई थी एक कर्मचारी की मौत
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में स्थित जायसवाल निको इंडस्ट्रीज में बीते गुरुवार को ग्राम थनौद(दुर्ग) निवासी फेरु राम निर्मलकर 58 वर्ष का निधन कंपनी में हो गया था। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य मृत्यु हुई है।
लेकिन मुआवजे की कम राशि को लेकर मृतक परिवार और उनके साथ छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि हरेंद्र देव, अंजोरा राजनांदगांव सरपंच शैलेश साहू से लेकर बड़ी संख्या में लोग कंपनी के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
वही कंपनी की ओर से अधिकृत व्यक्ति मात्र 2 लाख रुपए से ज्यादा मुआवजा नहीं दे पाने की बात कह रहे हैं।
दुर्ग राजनांदगांव सीमा पर है कंपनी
जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज दुर्ग और राजनांदगांव बॉर्डर पर है हालांकि पूरा कंपनी वाला हिस्सा राजनांदगांव में स्थित है तो वही कंपनी का प्रवेश द्वार (गेट) दुर्ग की ओर से होकर जाता है.
जिसके चलते अब मामले में बवाल हो रहा है।
अभी तक परिवार की ओर से आए जनप्रतिनिधि कंपनी के सामने जेसीबी लेकर खड़े हैं। लोग कंपनी में आवाजाही बंद करना चाहते हैं । तो वही कंपनी ढीला ढाला रवैया अपना रही है।
यहां बताना लाजमी है कि कंपनी ने मृतक फेरू राम निर्मलकर की तत्काल सूचना ना सोमनी थाने में दी ना अंजोरा चौकी में दी। जिससे कंपनी का असंवेदनशील रवैया सामने आया है।