गुलाब @ दुर्ग
दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक रीता पवार की शिकायत कलेक्टर से की गई है शिकायत में उल्लेख किया गया है कि अपनी जगह किसी और को टीचर रखा है और रीता पवार महीने में दो-तीन दिन ही स्कूल आती है और हाजरी चढ़ाकर चली जाती है। शिकायतकर्ता पी राज ने हाजिरी रजिस्टर की फोटो उपलब्ध भी कराई है। आगे शिकायतकर्ता ने लिखा है प्रधान पाठक रीता पवार अंग्रेजी की शिक्षिका है और अपने बदले दूसरी शिक्षिका को स्कूल भेजते हैं। स्कूल के दूसरे स्टाफ द्वारा इन सब का विरोध भी किया जाता है लेकिन शो कॉज थमाने की धमकी दी जाती है। शिकायतकर्ता ने गंभीर आरोप लगाया है की प्रधान पाठक रीता पवार लगातार अनियमितता बरत रही हैं।
इस मामले पर धारा न्यूज़ ने प्रधान पाठक रीता पवार का पक्ष जानने की कोशिश की है जिस पर रीता पवार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और बताया कि प्रधान पाठक के पास अध्यापन के अलावा बहुत सारे काम होते हैं उसके लिए अतिरिक्त शिक्षक मैंने रखा है जिसका वहन करती हूं।ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।
तो वही मैं हर दिन स्कूल आती हूं मेरे बदले वो पढ़ाने नहीं आती, यह सरासर झूठ है। उसकी इंग्लिश से बच्चे बहुत प्रभावित हैं चाहे तो आप जानकारी ले सकते हैं। तबीयत ठीक नहीं रहता तभी छुट्टी लेती हूं।
बहरहाल शिकायतकर्ता ने जो शिकायत की है वह गंभीर है। इसके पूर्व भी प्रधान पाठक के विरुद्ध शिकायतें होती रही हैं, मामले में शिक्षकों की आपसी मतभेद और खींचतान के चलते यह नौबत आई है ऐसा प्रतीत होता है अब देखने वाली बात यह होगी क्या कार्यवाही होती है।