ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा बनाए जा रहे भानपुरी के स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष जो 16 लाख की लागत से निर्मित किया जा रहे हैं उसमें बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है।
लोगों ने निर्माण कार्य में आपत्ति जताई है वही सरपंच राजू लाल देशमुख ने भी इस बारे में कहा कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण किया है उसको फिर से बनाना होगा।
सूचना पटल के अनुसार इस कार्य को किसी चेतन कुमार नामक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि इस उसने पेटी ठेका दे दिया जिसके चलते जमकर बंदरबाट हो रहा है।
बीम में रॉड गायब मिला
आपको बता दें कि 16 लख रुपए में आसानी से तीन कमरों का मकान बन जाएगा वो भी शानदार। लेकिन भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा यह है कि ठेकेदार ने बीम (लेंटर) में ही रॉड (छड़)डालना जरूरी नहीं समझा।
मामले के बाद गांव में बवाल शुरू
उपरोक्त भ्रष्टाचार को ग्रामीणों ने देखा और हल्ला मचा दिए हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी देखने भी आए थे उन्होंने इस मामले को भी संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार द्वारा नेतागिरी किया जा रहा है निर्माण कार्य में धांधली कर मंत्री विधायक का नाम लेकर धौंस जमाया जा रहा है।
निर्माण गुणवत्ता से समझौता नहीं, स्कूल का मामला
ग्रामीणों ने कहा कि यह स्कूल का मामला है और यहां बच्चे पढ़ेंगे
दो कक्षा बनाना है 16 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं, उसमें भी ठेकेदार ने रॉड (छड़)नहीं डाला। यह तो मनमानी की हद है इतना घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए और उनका टेंडर निरस्त करके दूसरे ठेकेदार को दिया जाना चाहि,ए और अतिरिक्त स्कूल कक्ष का निर्माण भी फिर से किया जाना चाहिए