गुलाब @ अंजोरा
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के गांव अंजोरा (ख) में सड़क निर्माण के भूमिपूजन में लगाए गए शिलालेख जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम है, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के नाम उक्त शिलालेख में लिखे गए हैं।
जिस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोबर थोप दिया था। आज एक समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर जनप्रतिनिधियों ने इसे संज्ञान में लिया है। क्षेत्र में कुछ लोग इसे जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और लोगों के आक्रोश से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ लोग इसे अपमान भी बता रहे हैं तो पंचायत की लापरवाही भी बताया जा रहा है। सरकार गोबर की खरीदी कर रही है लेकिन साल के 12 महीने खरीदी नहीं होने से भी इस मामले को जोड़कर लोग देखने लगे हैं।
मामला आज सामने आने पर शिलालेख को साफ कर लिया गया है।
बहरहाल इस मुद्दे से जनता का ओपिनियन नजर आने लगा है। इसे जनता का मिजाज भी माना जा सकता है।
वैसे यह शिलालेख सीसी रोड के भूमि पूजन का था जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा मिली है।
विदित हो कि पहले पंचायतें गांव में सीसी रोड का निर्माण करती थी लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी टेंडर जारी कर सड़कों का निर्माण कर रही है। सड़कों की मोटाई कितनी तगड़ी है उसके बावजूद किस बात की नाराजगी लोगों में है यह कांग्रेसियों और मंत्री के लिए दुर्ग ग्रामीण में चिंता को बढ़ा दिया है।