- बघेल सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
- विधानसभा चुनाव में किये वायदों की दिलाई याद
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने आज पटेल चौक में बघेल सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया, किसान बघेल सरकार को विधानसभा चुनाव में किये गये वायदों की याद दिला रहे थे जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है, किसानों का आरोप है कि बघेल सरकार ने धान का एक एक दाना खरीदने, रमन काल के 2 साल के बकाया बोनस देने, चना गेंहू आदि की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी करने, किसान पेंशन लागू करने, स्वामीनाथन आयोग की अनुसंशा के अनुरूप उपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने आदि वायदे किये थे जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया है,
बघेल सरकार किसानों का कर्ज माफ करने का ढिंढोरा पीटती है सरकार के दावे के विपरीत कर्जमाफी में वाणिज्यिक बैंक और सहकारी बैंक के किसानों से भेदभाव का व्यवहार किया है, सरकार दावा कर रही है कि उसने किसानों का धान 2640/- प्रतिशत क्विंटल की दर से खरीदा है जबकि सच्चाई यह है कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीदी किया है सरकार किसान न्याय योजना की 9 हजार रुपए प्रति एकड़ की राशि को गलत ढंग से धान खरीदी के साथ जोड़ रही है न्याय योजना की राशि सिर्फ धान बेचने वाले किसानों को ही नहीं मिलती है यह अंतर की राशि नहीं है बल्कि सभी किसानों को न्याय योजना की राशि मिलती है।
आज के प्रदर्शन में रूपेंद्र दिल्लीवार, राम वर्मा, देवशरण साहू, ओमकार साहू, दिग्विजय पारकर, भूषण साहू, डेरहा राम साहू, भगेला राम, कुंवर सिंह, भगतराम, मंगलूराम बघेल, मुरारी साहू, रामलाल, वसंत कुमार, अतीश कुमार, पंचराम, लेखराम, शिवकुमार, मूलचंद, राजू यदु, भोला पटेल, मोहन सिन्हा, यशवंत वर्मा, लाला वर्मा, गिरिश दिल्लीवार, हुकुम सिंह दिल्लीवार, पुरूषोत्तम बाघेला, कल्याण सिंह ठाकुर बद्रीप्रसाद पारकर, प्रमोद पवांर, बाबूलाल साहू, दीपक यादव परमानंद यादव, उत्तम चंद्राकर, झबेंद्र भूषण वैष्णव, आई के वर्मा, राजकुमार गुप्त आदि शामिल थे ।