गुलाब @ दुर्ग
जिला कांग्रेस कमेटी सचिव चाँद खान एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष जे .डी. चेलक के नेतृत्व में दुर्गग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंडा के 30 लोगों ने भाजपा व जोगी कांग्रेस पार्टी छोड़ कांग्रेस में प्रवेश किया ।
प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विद्यायक ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस में शामिल होने वाले ग्राम अंडा के सभी लोगो को शामिल होने पर स्वागत किया कांग्रेस गमछा पहना कर व मुँह मीठा कर स्वागत किया।इस दौरान यूसुफ चौहान ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनकल्याण कारी योजनाओं से प्रभावित होकर व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने हमारे गांवों में काफी विकास करवाया है और प्रदेश के किसानों की समस्या का समाधान करवाने की पूरी कोशिश कर रहे है, जिसे देखते हुए उन्होंने जनता जोगी पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतिया उन्हें पसंद आई हैं और वह पार्टी में शामिल होकर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करेंगे। इस अवसर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी।
कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम अंडा से यूसुफ खान,मुरली सिन्हा, भूपेंद्र यादव, तेजराम चौहान,बिसौहा साहू,अर्जुन ढीमर,रामकली ढीमर,रेणु ढीमर,तमेश्वरी,ईश्वरीय चंद्रकार, सविता यादव, ज्ञान बाई निर्मलकर, प्रमिला बाई, झमित बाई,कौश्लिया बाई,इंदु चौहान, जयंती सिन्हा,शिवरानी साहू,सावित्री चौहान, हिरमनी चन्द्राकर, लता चन्द्राकर, रानी चन्द्राकर, राज चन्द्राकर, लता चन्द्राकर, कला साहू,विमला चन्द्राकर,उत्तरा चन्द्राकर, पूनम चन्द्राकर, किरण चंद्राकर ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू,ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन ,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।