गुलाब @ दुर्ग
दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंजोरा ख के सरपंच पति माखन उर्फ तेज प्रकाश साहू के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन पुलगांव थाना अंतर्गत अंजोरा चौकी में उषा मेश्राम नामक महिला ने शिकायत पत्र दिया है। 10 फरवरी को किए गए शिकायत में पुलिस अधीक्षक सहित जनपद पंचायत दुर्ग को भी आवेदन की गई है।
मामला क्या है
आवेदिका ने शिकायत में निर्माणाधीन भवन का निर्माण सामग्री फेंकने की धमकी दिए जाने को लेकर शिकायत की है दरअसल में 9 फरवरी को दोपहर आवेदिका के पति विष्णु मेश्राम एवं ठेकेदार कृपा राम साहू सहित कुमार साहू भवन का सुपरविजन कर रहे थे तब माखन साहू द्वारा उनके पति को पंचायत भवन में पहुंचने कहा इस दौरान मीटिंग चल रही थी चर्चा के दौरान उनके पति को निर्माण सामग्री भवन के सामने से हटाने, नहीं हटाने पर मशीन लगाकर फेंक देने की धमकी एवं वापस लौटते समय मैदान में उतर गया हूं कहकर देख लेने की धमकी दी गई है उनके द्वारा विगत 1 वर्ष में छोटी-छोटी गलतियां गिना कर झूठा झूठा शिकायत कर बेवजह परेशान किया जा रहा है ऐसा उल्लेख आवेदन में किया गया है।
पीड़ित महिला ने शिकायत में आगे उल्लेख किया है कि सरपंच पति ने निजी जमीन में वृक्षारोपण करूंगा कहकर जेसीबी से गड्ढा खोदा है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को की थी वही इससे पूर्व में सरपंच पति द्वारा कानून के विपरीत कार्य का उल्लेख किया गया है।
विदित हो कि पूर्व में भी उक्त व्यक्ति द्वारा पंचायत के समीप केक काटकर तलवार लहरा कर शासकीय नियम और कानून के विपरीत कार्य किया गया था जिसकी शिकायत ग्रामीण जनों द्वारा थाना में भी किया गया था जिस पर किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।
बहरहाल इस मामले पर संजय कुमार जैन नामक व्यक्ति ने भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग को उपरोक्त सरपंच पति केे विरुद्ध शिकायत की है।
ज्ञात हो कि पूर्व में किए गए शिकायत पर अंजोरा चौकी द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था अब देखना यह होगा क्या इन गंभीर शिकायतों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।