गुलाब @ हनोदा
श्री निर्मल फाऊंडेशन (एन. जी. ओ) द्वारा आज ग्राम हनोदा में उप स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर श्रीशांत दुबे से माहवारी से संबंधित स्वच्छता के सवालों का जवाब बड़ी गंभीरता से दिया। जिसमें उन्होंने स्वक्छता, साफ सफाई के बारे में कैसे ध्यान रखें इसकी पूरी जानकारी दी। शारीरिक रूप से कैसे स्वस्थ रहा जाए। तत्पश्चात निर्मल फाउंडेशन के कार्यकर्ता शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनोदा में जाकर वहां के चालीस से पचास किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत् माहवारी स्वच्छता के लिए पूर्ण जानकारी दी गई जिसमे फाऊंडेशन के कार्यकर्ता जिनमें मिताली देशमुख, निकिता चंद्राकार, खुशबू सुधाकर, निधी निर्मलकर, दीक्षा गवांडे, अमन कुमार, तेजेन्द्र चंद्राकर, सुनील यादव , बलराम साहू एवम् शाला के प्रधान प्राचार्य एवम् शाला के सभी शिक्षक उपस्थित थे।