- @धारा न्यूज
महंगे नीबुओं ने चोरों को किया आकर्षित
शाहजहांपुर। जिले में चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। यहां थाना तिलहर क्षेत्र में बजरिया सब्जी मंडी स्थित व्यापारी मनोज कश्यप के गोदाम से चोर 60 किलो नींबू ले गए। चोर नीबू के साथ कोल लहसुन, प्याज और कांटा-बांट भी ले गए। चोरी की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।