Gulab @ Bhilai

इस बार वैशाली नगर हाई प्रोफाइल सीट बन गई है कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय भी होगा पिछले विधानसभा चुनाव में दुर्ग जिले में मात्र इसी सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। विद्यारतन भसीन यहां से विधायक थे उनका निधन कुछ समय पहले हो गया।
वैशालीनगर से कांग्रेस पार्टी से कई लोग अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं या कहें दावेदारों की होड़ मची है उसमें महिलाओं का भी नाम प्रमुख रूप से शामिल है। इस बीच आपको बता दें कि वैशाली नगर विधानसभा में सबसे प्रबल नाम पुष्पा भुनेश्वर यादव का सामने आ रहा है। अप्रत्याशित रूप से संभावना हैं कि उन्हें वैशाली नगर विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।
बीजेपी के पहले लिस्ट में सरपंच, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई जमीनी स्तर के नेताओं को भी टिकट मिला है, और क्षेत्र में अपना लोहा भी मनवा रहें है।
इस कड़ी में कांग्रेस ने भी सोच समझकर टिकट वितरण करने का मन बनाया है इस बार भी सरकार रिपीट करना है इसके लिए बाकायदा ब्लॉक जिला एवं प्रदेश स्तर पर नाम फाइनल करने का एक सिस्टम बनाया है। उक्त सिस्टम में जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव नया वैशाली नगर विधानसभा के लिए नया चेहरा होंगी ,उनका कोई विरोध भी नहीं है क्षेत्र में यादव समाज की भी जनसंख्या अच्छी खासी है पुष्पा भुनेश्वर यादव ठेठवार समाज से आती है इस कड़ी में कांग्रेस के लिए यह अविवादित चेहरा हो सकता है। उनके पति तीन बार सरपंच रह चुके हैं 2020 के पंचायत चुनाव में पुष्पा यादव ने जीत हासिल की थी और पहली बार में ही जिला पंचायत सदस्य बनी थी फिर उन्हें सभापति बनाया गया था पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव के निधन के बाद उन्हें दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस पार्टी इस बार वैशाली नगर विधानसभा में किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहती है कांग्रेस में इस सीट को लेकर कई आम कार्यकर्ता से लेकर खास ने भी दावेदारी ठोकी है। यह नाम बाकियों के लिए भले ही चौंकाने वाला हो सकता है लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए स्वच्छ छवि और अविवादित चेहरा की जरूरत पर फिट बैठती है।
