
अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झांकी में स्कूल का ताला तोड़कर 3 नग कंप्यूटर सेट एवं अन्य सामान चोरी होने का मामला आमने आया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम झांकी की प्रधान पाठिका गोकृति तिवारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 22 अगस्त से स्कूल के सभी कर्मचारी हड़ताल में थे जो कि सफाई कर्मचारियों का पड़ताल 31 अगस्त को खत्म हुआ। स्कूल की सफाई के लिए शैलेन्द्री कुर्रे सफाई कर्मी को 1 सितंबर को सुबह 8 बजे भेजा गया था, उसने फोन पर सूचना दी कि स्कूल में चोरी हो गया है, जाकर देखने पर किसी ने स्कूल का ताला तोड़कर प्रधान पाठक कक्ष में रखा 3 नग कंप्यूटर तथा किचन के अंदर रखें बर्तन एवं बच्चों के खेल कूद के लिए रखे गए फुटबॉल ,बैट बॉल सहित अन्य सामान नहीं था। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 ,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
