गुलाब देशमुख @ दुर्ग
- बघेल सरकार को अधूरे वायदों की याद दिलाने किसानों ने किया प्रदर्शन
- चना गेहूं की सरकारी खरीद करने, दो साल का बोनस देने, किसान पेंशन लागू करने का वायदा नहीं हुआ पूरा
- प्रदेश के थोक सब्जी मंडियों के लिए नियम बनाने की मांग
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले आज किसानों ने दुर्ग के पटेल चौक में प्रदर्शन किया किसान बघेल सरकार को पिछले विधानसभा चुनाव में किये गये उन वायदों की याद दिलाने वाले नारे लगा रहे थे, किसानों का आरोप है कि बघेल सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में चना, गेहूं की खरीद करने, किसान पेंशन लागू करने और दो साल का बोनस देने का वायदा पूरा नहीं किया है, किसान 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीद करने की घोषणा करने, सिंचाई पंपों की बिजली कटौती बंद करने और किसान न्याय योजना की राशि को 18 हजार घोषित करने की मांग कर रहे थे किसान संगठन ने अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर मिरी को ज्ञापन सौंपा,
प्रदेश के थोक सब्जी मंडियों में कमीशन की अलग अलग राशि वसूलने से नाराज़ किसान एक समान नियम बनाने की मांग से संबंधित मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम अलग से ज्ञापन सौंपा उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को संगठन ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के रायपुर निवास कार्यालय में ज्ञापन दिया था जिस पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं किया है,
आज के प्रदर्शन में राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा,झबेंद्र भूषण वैष्णव, पुरुषोत्तम बाघेला, बद्रीप्रसाद पारकर, बाबूलाल साहू, मेघराज मढरिया,कल्याण सिंह ठाकुर, संतु पटेल, राजेन्द्र साहू, प्रमोद पवार, परमानंद यादव, पुकेश साहू, वेदनाथ हिरवानी, भगतराम, राम नारायण वर्मा,मनीराम, पंचराम साहू, रामकुमार साहू, कैलाश देवांगन, विष्णु टंडन,बहुर सिंह, जितेंद्र निषाद, गांधी धनकर, खिलावन देवांगन, बालाराम साहू, द्वारका साहू, संतोष साहू,लोचन सिन्हा, पितांबर साहू आदि शामिल थे।