अलग धारा @ उत्तरप्रदेश
महाराजगंज ,14 नवंबर। एक तांत्रिक ने परिवार से लाखों रुपए ऐंठ लिए, और फरार हो गया है। आरोपी तांत्रिक ने इकलौते बेटे की जान बचाने के नाम पर परिवार से 20-25 लाख रूपए वसूल लिए है, और अब अपना फोन बंद कर गायब है। बेटे की जान बचने के चक्कर में परिवार ने अपने हिस्से की जमीन तक बेच दी। इस धोखे के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल तांत्रिक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर तांत्रिक की तलाश में जुट गई है।
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले का है, जहां अपने इकलौते बेटे की जान बचाने के लिए संजू देवी पत्नी संतोष शर्मा एक तंत्रिक के झांसे में आ गईं और अपना सबकुछ लुटा दिया। सदर सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा सहाय खुटहां टोला लखराव की रहने वाली संजू देवी पत्नी संतोष शर्मा ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि अगस्त माह की एक रात करीब नौ बजे एक शख्स उनके घर आया। उसने खुद को तांत्रिक बताया और कहने लगा कि तुम्हारी सात बेटियां व एक बेटा है, तुम्हारा बेटा मर जाएगा, अगर तुम बेटे को बचाना चाहती हो तो इसके लिए सोने की मूर्ति बनवाकर देनी पड़ेगी। नहीं दी तो देवी तुम्हारे बेटे को लेकर चली जाएगी। तांत्रिक की यह बात सुनकर पूरा परिवार डर गया।
तांत्रिक इस डिमांड को पूरा करने के लिए महिला ने अपने गहने और खेत बेचे, रुपये कम पढ़ने पर लोगों से ब्याज पर उधार लेकर रुपये इकट्ठा किए। इस दौरान मूर्ति बनवाने के लिए तांत्रिक बीस-पचीस दिन उन्हीं के घर पर रहा। पूरा पैसा मिलने पर वो बोला कि मूर्ति बनवा कर आता हूं। तक पांच माह बीत गए हैं पर तांत्रिक वापस घर नहीं लौटा। पीड़ित महिला ने कुछ साक्ष्य पुलिस दिए। लेकिन तांत्रिक अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
इस मामले पर इंस्पेक्टर रवि रॉय ने बताया कि तांत्रिक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 व अमानत में खयानत की धारा 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।