मौसम रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। जिसके असर से आज कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण और उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम परिर्तन के आसार है।बात दें कि शुक्रवार शाम को राजधानी समेत अन्य शहरों में धूल भरी आंधी चली। वहीं कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। आज भी राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, राजनांदगांव में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि आज से सुबह से आसमान साफ है। जिसके चलते तेज धूप से भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं दोपहर बाद शाम में धूल भरी आंधी चलने के आसार है।मौसम विभाग ने 15-20 किमी की रफ्तार से राजधानी समेत प्रदेश में वेस्टर्ली विंड चलने की संभावना जताई है। वहीं हल्की से माध्यम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम के बदलाव का सबसे ज्यादा असर उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहेगा।