गुलाब @ रिसाली
आज रिसाली नगर निगम के लिए भारतीय जनता पार्टी नेता प्रतिपक्ष का ऐलान करेगी जिसके सिलसिले में भिलाई कार्यालय में बैठक चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक आज रिसाली नगर निगम को पहला नेता प्रतिपक्ष मिल जाएगा। निगम चुनाव को बीते लगभग 20 महीने हो गए हैं। लेकिन रिसाली निगम में बीजेपी ने अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना था।
आज भाजपा के भिलाई कार्यालय में बड़े नेताओं की उपस्थिति में रिसाली निगम के नेता प्रतिपक्ष की घोषणा की जाएगी।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो वही रिसाली निगम में भी कांग्रेस की महापौर ,सभापति हैं। सत्ता पक्ष को घेरने के लिए अभी तक विपक्ष ने अपना नेता घोषित नहीं किया है आपको बता दें कि इस रेस में प्रबल दावेदार के रूप में विधि यादव, धर्मेंद्र भगत, मनीष यादव, रमा साहू, खिलेंद्र चंद्राकर शामिल है। भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव को देखते हुए प्रखरता से अपनी बात रखने वाले नेता के रूप में क्या तेज तर्रार नेता चुनेगा या फिर डमी कैंडिडेट को घोषित करेगी यह देखने वाली बात है। उपरोक्त लिखें नामों के अतिरिक्त भी किसी को बनाया जा सकता है सूत्रों के मुताबिक उनके नाम की चर्चा है।
विदित हो कि अभी हाल ही में एक सर्वे पोल में विधि यादव का नाम चर्चित हुआ था। लेकिन वह पोल अचानक से डिलीट भी हो गया था। बहरहाल पार्टी का अपना विषय है उसके लिए क्या अपनी वोटिंग प्रणाली अपनाएगी या फिर सर्वसम्मति से किसी एक को चुना जाएगा यह साफ नहीं हो पाया है।लेकिन रिसाली की जनता को मुद्दे उठाने के लिए अपने नेता का बेसब्री से इंतजार है।