गुलाब @ नगपुरा
दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी अंजोरा मंडल द्वारा ग्राम नगपुरा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान स्मृति दिवस के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम 3 जुलाई को धान खरीदी केंद्र व सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने धारा न्यूज़ से चर्चा करते हुए कहा कि बंगाल ने कितने ही क्रांतिकारियों को जन्म दिया है, उनमें से एक महान क्रांतिकारी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी थे। बंगभूमि से पैदा डॉ. मुखर्जी ने अपनी प्रतिभा से समाज को चमत्कृत कर दिया था। इन फलदार और छायादार वृक्षों में उनकी यादें बनी रहे इसलिए यह कार्यक्रम पूरे देश भर में संचालित किया जा रहा है।
पौधारोपण कार्यक्रम में
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, महामंत्री ललित चंद्राकर,अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन, पवन महतेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक साहू, राजू यादव ताम्रध्वज साहू सहित अंजोरा मंडल के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।