रायपुर: शुभ पर्व नवरात्रि और जीएसटी 2.0 के मौके पर वाहन बाजार में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में टीवीएस मोटर्स ने दो नए वेरिएंट और नई ईवी ऑर्बिटर लॉन्च की है। ग्राहक अब SAI TVS डीलरशिप से इन वाहनों की बुकिंग कर अपने घर ला सकते हैं।
TVS Orbiter EV का लॉन्च
टीवीएस ने बॉक्सी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली ऑर्बिटर ईवी को भारतीय बाजार में पेश किया है। इसका एयरोडायनामिक डिज़ाइन 10% अतिरिक्त रेंज देने में मदद करता है। वाहन में कनेक्टेड मोबाइल ऐप, वाइज़र के साथ फ्रंट LED हेडलैंप, और इनकमिंग कॉल डिस्प्ले वाला कलर्ड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि इसमें 3.1 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज में 158 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
Apache RR 310 और XL100 के नए वेरिएंट
टीवीएस ने Apache RR 310 का स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें नई कलर स्कीम शामिल है। वहीं XL100 मोपेड का नया Heavy Duty Alloy वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें अलॉय व्हील और अन्य बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।
इन नए लॉन्च के साथ ही टीवीएस ने अपने ग्राहकों को भरोसेमंद और तकनीकी रूप से उन्नत वाहनों का विकल्प उपलब्ध कराया है, जो नवरात्रि और जीएसटी 2.0 के इस शुभ अवसर पर वाहन बाजार में नया उत्साह भर रहे हैं।
