छः ग सरकार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरूवा घुरुवा और बाड़ी के बारे में जानकारी देने हेतु शास. पूर्व माध्य. शाला अंडा के बच्चों को विजयलक्ष्मी राव प्रधान पाठिका के नेतृत्व में गांव में स्थित गौठान का भ्रमण किया गया। जहां बच्चों को ग्राम पंचायत अंडा के सचिव रूपेश कुमार द्वारा गाय के गोबर में केंचुआ मिलाकर जैविक खाद बनाने के बारे में सहज तरीके से समझाया गया।जिसे बच्चों ने बड़े ही उत्सुकता से जाना और समझा। साथ ही छः ग के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
धारा न्यूज़ के लिए युसुफ चौहान अंडा
6267583885