Dhaara News

UPSC INTERVIEW QUESTION : इंटरव्यू में पूछे गए थे स्मृति मिश्रा से ये सवाल ,इस तरह जवाब देकर बनी IAS, देश में हासिल की चौथी रैंक

SC INTERVIEW QUESTION : देश के सबसे कठिन परीक्षा माना जाने वाला संघ लोक सेवा आयोग ने 2022 की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है। जी हाँ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में पहली रैंक ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने हासिल की है। वही 2 रैंक गरिमा लोहिया ,तो 3 रैंक पर उमा हरथी एन हैं। सभी ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है।

UPSC INTERVIEW QUESTION : लेकिन आज हम बात करने वाले है देश में 4 रैंक हासिल करने वाले प्रयागराज की स्मृति मिश्रा की,जी हाँ स्मृति मिश्रा से कई ऐसे सवाल किये गए थे। जिसमे उनसे कई ऐसे के जवाब दिए जिससे उन्होंने काफी अच्छे से जवाब देकर देश में 4 रैंक हासिल की आइये जानते है उनसे इंटरव्यू में एक बेहद ही रोचक सवाल किया गया। आइये जानते है।

UPSC INTERVIEW QUESTION : सवाल – अगर आपको कानून और जिंदगी में से कुछ एक चुनना हुआ तो आप क्या चुनोगे?

UPSC INTERVIEW QUESTION : जवाब – ‘लोगों की जिंदगी बेहतर हो। लोग अपनी जिंदगी को एंज्वॉय कर सकें, इसलिए कानून बनाया जाता है। इसलिए मैं कानून का ही चयन करूंगी। कानून से लोगों की जिंदगी बेहतर और सरल हो जाती है।’

UPSC INTERVIEW QUESTION : वही अगर उनकी पढाई की बात करे तो स्मृति ने आगरा से 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह दिल्ली आ गईं। यहां मिरिंडा कॉलेज से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की। अब डीयू से ही लॉ की पढ़ाई कर रहीं हैं। स्मृति मिश्रा कहती है, ‘मैंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि मुझे आठ घंटे पढ़ना है या 10 घंटे। मैं हमेशा टॉपिक तय करती थी। उसी के हिसाब से आगे पढ़ाई करती थी। मेरा फोकस रहता था कि आज मुझे ये टॉपिक खत्म करना है। उसी के हिसाब से मैं पढ़ाई करती थी।’ स्मृति आगे कहती हैं, ‘पढ़ाई पर फोकस करने के लिए मैंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। केवल व्हाट्सएप के जरिए ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ी रहती थी।’

UPSC INTERVIEW QUESTION : स्मृति कहती हैं, दूसरे प्रयास में जब मैं प्री क्वालीफाई नहीं कर पाई तो मैं टूट सी गई थी। मुझे लगा कि मैं यूपीएससी नहीं कर पाऊंगी। उस वक्त मेरे सीनियर्स ने मुझे हौसला दिया। तब मैंने फिर से तैयारी शुरू की, लेकिन पर्सनली अटैच नहीं हो पाई। लेकिन इस बार मुझे बेहतरीन सफलता मिल गई। मैं खुश हूं। स्मृति ने कहा, ‘जब कोरोना के समय लॉकडाउन था, तब मैंने उस समय का भरपूर उपयोग अपनी तैयारियों में किया। मैंने ऑनलाइन कोचिंग की और खुद से पढ़ाई की।’ उन्होंने कहा की जो भी तैयारी कर रहे है अगर असफलता हासिल होती है तो निराश न होए लगातार प्रयास से ही सफलता हासिल है।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग