खोमेंद्र @ अंडा
ग्राम पंचायत जंजगिरी में गांव में दशगात्र व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में तालाब तक आने जाने में असुविधा होती थी जिसको देखते हुए सरपंच रेखा चतुर्वेदी की मांग पर जनपद विकास निधि मद से कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य का भूमिपूजन किया गया। जिससे अब ग्रामीणों को सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों से लेकर तालाब तक आने-जाने में कीचड़ एवं गंदगियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरपंच रेखा चतुर्वेदी ने कहा कि गांव का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता व हमारा कर्तव्य है। किसी भी कारण से यह विकास का क्रम रुकना नहीं चाहिए जिसके चलते ग्रामीणों की सुविधा के लिए इसकी मांग की गई थी जो पूरी हो गई। इस मौके पर पंच मंजू देशमुख,तामेश्वरी यादव,कपिल देशमुख, राधेश्याम देशमुख, योगेश्वर देशमुख,नीरु देशमुख,मंजु प्रदीप देशमुख,सावित्री भारती,सुनीता साहु, प्रतिनिधि अजय चतुर्वेदी, भृत्य चंद्रिका देवदास आदि उपस्थित रहे।