गुलाब @ रिसाली
रिसाली निगम के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले संदीप कुमार के बेटे विनीत जो कि केजी 2 का छात्र है। छोटा बच्चा विनीत पेशाब नली के समस्या से जूझ रहा था, इलाज के लिए बड़ी राशि की जरूरत थी पिता रोजी मजदूरी का काम करते हैं जिस की समस्या को देखकर वार्ड पार्षद संजू नेताम ने संवेदनशील मंत्री ताम्रध्वज साहू को अवगत कराया।
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अनुशंसा करते हुए वार्ड नं .7 निवासी श्री सन्दीप कुमार जी के सुपुत्र विनीत कुमार के इलाज हेतु पचास हज़ार रुपये की राशि का चेक पार्षद संजू नेताम द्वारा प्रदान किया गया।
इस आर्थिक मदद के लिए विनीत के माता-पिता ने मंत्री ताम्रध्वज साहू, महामंत्री जितेंद्र साहू, महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर व वार्ड पार्षद संजू नेताम का आभार जताया।