समाज धारा @ गुलाब
वसुधैव कुटुम्बकम “एक मानव समाज स्वयंसेवी संस्था” छ.ग. पं. क्र. 4648 के जिला – दुर्ग सें पदाधिकारियों की वर्चुअल मिटिंग आयोजित हुई।
छत्तीसगढ़ के एकमात्र अंतरजातीय विवाहित परिवारों के संगठन “एक मानव समाज” की आनलाईन बैठक मे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
जिसमें आजादी के 75 वे वर्ष हीरक जयंती वर्ष 15 अगस्त 2022 को पंथी चौक रुआबाँधा में तिरंगे झंडे ध्वजारोहण के कार्यक्रम सहित जातिमुक्त भारत, संप्रदाय मुक्त भारत सहित प्रदेश मे हो रहे सामाजिक बहिष्कार के विषयों को लेकर जनजागृति करनें पाम्पलेट, झंडे ,बैनर इत्यादि से प्रदर्शन करनें और समाज मे जाति- पाति के भेदभाव को दूर कर स्वस्थ मानव समाज के निर्माण पर सभी सदस्यों की सहमति बनी हैं।
इसी कड़ी मे वर्चुअल लिंक के माध्यम से जुड़े संस्था के मध्यप्रदेश, असम, महाराष्ट्र, उड़ीसा के प्रदेश प्रभारियों ने भी अपनी बात व रखी और संस्था के उद्देश्यों के व्यापक प्रचार प्रसार कर मानवता की भलाई के दिशा मे निरतंर कार्य करने का संकल्प लिया।
छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध देव जी ने ट्विनसिटी भिलाई में अंतरजातीय विवाहित परिवारों के द्वारा जातिमुक्त भारत, सामाजिक बहिष्कार, पर वैचारिक “संवाद” का कार्यक्रम 18 सितबंर 2022 को जिला – दुर्ग मे होने की घोषणा की… साथ ही अंतरजातीय विवाहित परिवारों को सम्मानित करनें पर भी सहमति दी गई । सभी शामिल सदस्यों ने इस कार्यक्रम को लेकर हर्ष व्यक्त किया हैं।
दुर्ग जिले के अध्यक्ष नीतेश साहु ने सभी से इस आगामी कार्यक्रम के सफलता सहित रूपरेखा तैयार करने विशेष सहयोग करनें का अह्वान किया।
उपस्थित महिलाओं ने भी संस्था के “महिला विंग” पदाधिकारियों के चुनाव कर लेनें की घोषणा इस सप्ताह के रविवार को बैठक लेकर करने की सहमति अध्यक्ष महोदय को दी।
बैठक मे सुबोध देव, नीलाराम मानकर, तरूण शर्मा, गुलाब देशमुख, दुर्ग जिला – महासचिव कुशल उजाला , गंगाश्री, श्वेता नवरंगे , सुजाता देव, भावना साहु बस्तर प्रभारी – प्रेमलता साहु ,धमतरी प्रभारी- विष्णु प्रषाद साहु, रायपुर प्रभारी- खिलेश्वर बेलचंदन, राजनांदगांव प्रभारी- हुलेश कुमार साहु सहित मध्यप्रदेश प्रभारी- दीदी अनिता सिंह, असम प्रभारी – सैनिक श्याम सुंदर पटेल जी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें व मिलजुल कर कार्य करने और वसुधैव कुटुम्बकम एक मानव समाज संस्था को मानव समाज के कल्याण हेतु सेवा कार्यो की बधाई सभी ने दिया।