आज सुबह बरसात के मौसम में ग्राम रसमड़ा के ग्रामीण आबादी पट्टा के निराकरण के लिए मंत्री ताम्रध्वज साहू के निज निवास बोरसी पहुंचे। यह एक विवादित प्रकरण है, इसका समाधान नहीं हो पा रहा है जिसके चलते उन्हें मालिकाना हक नही मिल पा रहा है।
क्या है मामला
ग्राम रसमड़ा औद्योगिक बेल्ट वाला क्षेत्र है यहां के अनेकों परिवार उद्योग विभाग के जमीन मे वर्षो से निवासरत है। जिसके कारण उन्हें पंचायत कई सुविधा मुहैया कराने में असक्षम है। ग्रामीणों को इस बात का भी भय रहता है कि उद्योग विभाग इस जमीन से बेदखल न कर दे। इसलिए निवासरत जगह का पट्टा मांग कर रहे हैं।
उपचुनाव में भी यही थी मांग
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले में कई समय से मांग की जा रही है लेकिन इस और ध्यान नही दे रहे हैं, बताया जाता है कि अभी हाल ही में उपचुनाव सम्पन्न हुआ वहां कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मी साहू को भी इसी वादे के चलते यहां के ग्रामीणों ने बम्फर वोट भी दिया वे खुद भी वहीं के निवासी है। वैसे मामला उद्योग विभाग और पंचायत विभाग के बीच की लड़ाई है उसका निराकरण इन दोनों के समन्वय से ही हो पाएगा।
वादा वादा रह जाएगा या मिलेगा पट्टा
ग्रामीणों के अनुसार मंत्री जी ने इस मामले पर संज्ञान तो लिया है लेकिन कोई पहल करने जैसी बात नही हो पाई। ग्रामीणों को लगता है चुनावी वादा केवल चुनावी रह जाएगा।
बहरहाल उक्त मामले में कोई कार्रवाई हो या न हो लेकिन ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है।
आपको बता दें कि ये एक बहुप्रतीक्षित मांग है जिसका क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इसका खामियाजा भोगते हैं और अगला चुनाव हार जाते हैं।