यूसुफ चौहान @ अंडा
श्री समृध्दि सद्भभावना समिति की महिलाओं ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया हरेली त्यौहार और पौधारोपण कर खुशियां मनाई।जिसमें प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन, भारत की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं गुरु घांसीदास सेवा समिति सेक्टर ६ की सदस्य श्रीमती गीतेश्वरी बघेल उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने सतनाम भवन परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। जिसमे आम,जामुन,पीपल,बरगद,बादाम, आंवला, चंपा, चमेली, मोंगरा तथा अन्य सजावटी पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बघेल कहा कि गांवों में हरेली पर्व को बहुत् ही उत्साह से मनाया जाता है।कृषि औजारों कुदारी,नांगर, गैंती, टंगिया, बसुला, आदि को पानी से धोकर पूजा करते हैं।परंपरा के अनुसार बच्चे गेड़ी चढ़कर खुशियां मनाते हैं। राऊत भाई लोग सबके घरों में नीम की पत्तियां लगाकर बेहतर स्वास्थ्य और अच्छी फसल की कामना करते हैं।पशुओं को निरोगी रखने हेतु किसान गेहूं के आटे की लोंदी बनाकर खिलाते हैं।समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर पर्यावरण की रक्षा हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु दृढ़ संकल्प लिया।