गुलाब देशमुख @ दुर्ग
- फार्म चाहने वालों का दबाव बढ़ा तो वाहन छोड़ बाइक पर सवार होकर पिछले दरवाजे से गायब हो गए ईई
- मंडी में चहेतों को दे रहे टेंडर फार्म, नाराज युकां नेताओं ने घेरा दफ्तर
दुर्ग कृषि उपज मंडी में निर्माण कार्यों के लिए टेंडर का फार्म नहीं दिए जाने को लेकर शुक्रवार को जमकर बवाल मचा। आरोप था कि कार्यों के टेंडर का फार्म किसी की अनुशंसा में चिट्ठी लेकर आ रहे खास ठेकेदारों को ही दिया जा रहा है। वहीं दूसरे ठेकेदारों को फार्म देने से सीधे तौर पर इनकार किया जा रहा है इससे नाराज युवा कांग्रेस के नेता और ठेकेदारों ने मंडी कार्यालय का घेराव कर दिया। नाराज युकां नेता और ठेकेदार धरने की शक्ल में बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे फार्म चाहने वालों का दबाव बढ़ा तो ईई खैरानी अपना वाहन छोड़ पिछले दरवाजे से बाइक पर सवार होकर गायब हो गए।
मामले को लेकर युकां नेताओं और ठेकेदारों ने कलेक्टर के समक्ष लिखित शिकायत कर फार्म दिलवाने अथवा टेंडर निरस्त करने की मांग की है।
मंडी परिसर में मौजूद ठेकेदारों के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन मंडी बोर्ड द्वारा 1 सितंबर को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यों के लिए टेंडर जारी किया है। इसके लिए आवेदन क्रय करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर तय की गई थी। ठेकेदारों ने बताया कि इससे पहले आवेदन लेने पहुंचने पर उन्हें 22 सितंबर को आने की बात कह कर लौटाया जाता रहा।
फार्म के लिए कृषि मंत्री की अनुशंसा की मांग
ठेकेदार और युकां नेता विक्रांत ताम्रकार ने बताया कि ईई खैरानी पूरे दिन किसी के नाम की पर्ची लेकर पहुंचने पर दूसरे ठेकेदारों को आवेदन देते रहे। दूसरे ठेकेदारों ने जब आवेदन की मांग की तो ईई ने एक मंत्री अथवा उनके बेटे से लिखवाकर लाने अथवा उनके ओएसडी से फोन पर अनुशंसा कराए बिना फार्म देने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया।
कालिख पोतकर ईई को घुमाने की चेतावनी
ठेकेदारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर टेंडर का आवेदन दिलवाने और ईई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर ईई के ऊपर कालिख पोतने और उन्हें मंडी परिसर में घुमाने की चेतावनी भी दी गई है। चेतावनी देने वालों में विक्रांत ताम्रकार, अखिलेश जोरी, विकास साहू. सौगात गुप्ता, एश्वर्य देशमुख, दीपक निर्मलकर, खुमान निषाद, यशवंत देशमुख व अन्य ठेकेदार व ठेका कंपनी के लोग शामिल थे।
करीब 20 करोड़ के 127 काम का टेंडर,
मंडी बोर्ड द्वारा जारी टेंडर सूचना में करीब 20 करोड़ के 127 काम शामिल हैं। ये सभी कार्य दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के गांवों में कराए जाने हैं। इनमें सामुदायिक भवन, धान खरीदी केंद्रों में भवन व शेड के साथ गांवों में सीसी रोड निर्माण शामिल है। ठेकेदारों का आरोप है कि मिलीभगत कर सिंडीकेट बनाकर चहेतों के नाम पर आवंटित कर रखा है।