गुलाब @ दुर्ग

आज दिनांक 23/08/2022 दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा के अवहांन पर
व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी जयंत देशमुख के निर्देशानुसार, विधानसभा प्रत्याशी खुमान निषाद के नेतृत्व में ग्राम कोड़िया जिला दुर्ग में किसान श्रमिको व किसानो को गमछा देकर सम्मानित कर केक काटकर उनका मुह मीठा कराया व मुख्यमंत्री बघेल जी का अवतरण दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमे गांव के सम्मानिय नागरिक पंचगैहा यादव समाज के अध्यक्ष पुरानिक यादव , सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता नेम लाल निषाद, ओमकार यादव, नागेश्वर मंडावी, रामचरण साहू, प्रकाश निषाद, गोविंद यादव,दिलेश यादव, ओमप्रकाश यादव,नंदकुमार निषाद, शिवकुमार निषाद, खोमन ढीमर,अश्वनी यादव, साहिल यादव, तालेश्वर यादव,समीर यादव,सोहन यादव,संतराम यादव, तामेश्वर यादव, सुधराम यादव, केशव सारथी व समस्त युवा मंडल साथ ही समाज के गणमान्य उपस्थित हुवे ।
