दुर्ग जिले के अंडा थाना अंतर्गत अंडा रिसामा रोड में दारू भट्टी के आगे अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। बता दे कि ग्राम अंडा के गौठान के तार घेरा के पास अधजली डीकंपोज हो चुकी बॉडी मिली है। मिली जानकारी अनुसार कुत्ते बॉडी को नोच भी रहे थे। अंडा थाना की टीम मौके पर मौजूद है। प्रथम दृष्टया बॉडी को देखने से प्रतीत हो रहा है बॉडी जली है । मर्डर की भी आशंका जताई जा रही है। क्राइम और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर मौजूद है।
कौतूहल वश लोगों की भी जमघट लगी है जिसे नियंत्रित भी की जा रही है। लोग कयास लगा रहे हैं कि या तो दारू पीकर मौत हुई होगी या हत्या की भी आशंका लोग जता रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। बहरहाल पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही तथ्य सामने आएगा।