दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विधायक ललित चंद्राकर का साफ और स्पष्ट कहना है कि क्षेत्र में जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री जैसे काम नहीं होना चाहिए उन्होंने साफ हिदायत पुलिस अधिकारियों को भी दी है। उनका यह भी कहना है कि उनके क्षेत्र में कोई भी अनैतिक कार्य नहीं होने चाहिए।
लेकिन आज दो प्रमुख अखबारों ने अंडा के सब हेडिंग से खबर प्रकाशित की है कि उनके क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मुरूम खनन और परिवहन चल रहा है।
समाचार पत्रों के हवाले से खबर है कि माफियाओं के हौसले बुलंद है मुरूम खदान के लिए क्षेत्र में कोई लीज नहीं है।
इस मामले पर धारा न्यूज़ ने खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा से चर्चा की है तो उन्होंने बताया है कि जिले में 80 जगह पर लीज दी गई है।
प्रमुख समाचार पत्रों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों की पोल खोल दी है।
सवाल यहां पर उठना लाजिमी है कि क्या अवैध मुरूम खनन विधायक ललित चंद्राकर के लिए गलत नहीं है?
क्या वे इस मामले पर कोई कार्रवाई करवाएंगे? क्या ऐसे अवैध काम पर पूर्णता लगाम लगाएंगे?
बहरहाल अवैध खनन के मामले पर विधायक ललित चंद्राकर को दो प्रमुख समाचार पत्र विशेष कर हरिभूमि और नवभारत ने कटघरे में खड़ा कर दिया है। आपको बता दे कि इसी तरीके से पूर्व गृह मंत्री और दुर्ग ग्रामीण के पूर्व विधायक ताम्रध्वज साहू के कार्यकाल में भी हुबहू खबरें छपती थी। हो सकता है कि उसी को कॉपी पेस्ट कर दिया गया हो? भला दुर्ग ग्रामीण विधायक कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध काम नहीं होगा ऐसे में समाचार पत्रों ने कहीं कॉपी पेस्ट तो नहीं कर दिया यह भी बड़ा सवाल है।