ग्राम कोलिहापुरी के दीपक देशमुख पिता अशोक देशमुख ने 10 वी बोर्ड में 89.83% प्राप्त कर झाड़ू राम देवांगन आत्मानंद स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। घर में खुशी की लहर छा गई।
इस दौरान कांग्रेस नेता श्रम कल्याण मंडल केउपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख , ग्राम सरपंच ज्वाला देशमुख, जनपद सभापति विक्की मिश्रा, उपसरपंच मुन्ना मिश्रा के साथ जा कर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।