दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेन्द्र साहू ने कांग्रेस भवन दुर्ग में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं का चुनाव में प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थिति पूर्व कैबिनेट मंत्री छ ग एवम दुर्ग ग्रामीण के पूर्व विधायक ताम्रध्वज साहु ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम कार्यकर्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हार जीत एक प्रक्रिया है, जिससे हमे एक नई सीख लेते हुए आगामी सफलता के लिए आगे बढ़ना होगा, एवम कार्यकर्ताओ से आह्वान करते हुए कहा कि परिस्थितियों से डट कर मुकाबला करने के लिए तैयार रहें एवम नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़े। छाया सांसद राजेन्द्र साहू ने आभार मानते हुए कहा कि हमे सुनहरे भविष्य के लिए आगे बढ़ना होगा, संघर्ष जीवन की एक प्रक्रिया है हमें हार जीत की परवाह किए बिना आगे काम करना होगा, उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य में सरकार नहीं होते हुए जो विपरीत परिस्थितियों में फील्ड में जूझने वाले कार्यकर्ताओं एवम जनप्रतिनिधियों को आत्मीय सहयोग को मैं कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में आप सबके लिए मैं खड़ा रहूंगा।
इस अवसर पर बैठक को प्रतिमा चंद्राकर पूर्व विधायक, शशि सिन्हा, महापौर रिसाली नगर निगम, पुष्पा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, डिकेंद्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई, केशव बंछोर सभापति नगर निगम रिसाली, जितेन्द्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मुकेश चंद्राकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई, केशव (बंटी) हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मण्डल छ ग, झमित गायकवाड उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, लक्ष्मी साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग, प्रदीप चंद्राकर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, मुकुंद भाऊ अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी भिलाई 6 , जयंत देशमुख अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला दुर्ग,रिवेन्द्र यादव, जगदीश दीपक, राजेन्द्र रजक, महेन्द्र सिन्हा रोहित साहू, सुरेश देवांगन, राकेश हिरवानी, ज्ञानेश्वर मिश्रा, हरेन्द्र देशलहरा, तुलसी देशमुख सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकरी एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चुनाव प्रभारी एवम जनपद के सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख ने किया।