चुनावी हलचल और उठा पटक के बीच में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल दुर्ग दौरे में रहेंगे जहां वे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई से शुरुआत कर कुम्हारी तक जनसभाएं करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के लिए कोई बड़ी सभाएं अब तक नहीं हुई है तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल तीन-चार बड़ी सभाएं कर चुके हैं उसके बावजूद बीजेपी के पक्ष में माहौल नहीं बन सका है।
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू लगातार चुनावी जनसंपर्क में लगे हुए हैं वह भीड़ इकट्ठा करने के बजाय डोर टू डोर और सघन जन संपर्क पर ध्यान दे रहे हैं। मतदान में तीन दिन बचा है ऐसे में माहौल को बरकरार रखना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।
अनुभवी पूर्व मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं का समर्थन राजेंद्र साहू को भरपूर मिल रहा है इस कड़ी में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे भी प्रचार में जुटे हुए हैं।
जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। समाचार लिखे जाने तक सभा स्थलों में तैयारी पूरी कर ली गई है।