छत्तीसगढ़ में गोवंश अभ्यारण बनाने की घोषणा कल ही हुई थी कि आज दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी (अंडा) में हैवी ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों ने तीन मासूम गौ वंशो को रौंद दिया है।
जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह 4,5 बजे के आसपास की घटना है रोड किनारे बैठे पशुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। लगातार इस मार्ग में भारी परिवहन वाले वाहन रोजाना गुजरते हैं जिससे ग्रामीण पहले भी नाराज थे और अब गुस्सा है कि इस पर आज तक रोक नहीं लग सका है।शॉर्टकट के चक्कर में भारी वाहन इस रूट से गुजरते हैं और दल्ली कांकेर, भानुप्रतापपुर, कच्चे तक के लिए सुलभ रास्ता बन गया है।
मिल रही सूचना के मुताबिक उतई अंडा मार्ग में स्थित ग्राम जंजगिरी के ग्रामीणों ने फिलहाल रोड जाम कर दिया है। इसके संबंध में पुलिस थाने में भी सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई है। बहुत समय से मांग है कि इस रोड में हैवी ट्रांसपोर्ट प्रतिबंध किया जाए।
बहरहाल तीन गायों को टक्कर मारकर वाहन सहित आरोपी फरार है।