दुर्ग लोकसभा चुनाव सहित अन्य लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान के लिए आज से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। इस बीच दुर्ग बालोद रोड पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क के डिवाइडर में कई जगहों पर झंडा लगा दिया है। इस झंडे से ना केवल चुनाव आयोग के आचार संहिता व नियमो की धज्जियां ही नहीं हो रही है बल्कि दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है जिसे जान माल की हानि भी हो सकती है। आपको बता दे कुथरेल और चंदखूरी के आसपास कई झंडे लगा दिए गए।
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार इस तरीके से किसी भी प्रकार के झंडे बैनर शासकीय जगह पर नहीं लगाया जा सकता है। उसके बावजूद सट्टा शासन का दुरुपयोग कर झंडा लगा दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस पर शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं हुई है।