NSUI प्रभारी Kanhaiya Kumar एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी व छःग प्रभारी श्री @Aakash Chaudhary व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार NSUI Chhattisgarh के तत्वधान में प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी Rajendra sahu जी के पक्ष चुनाव प्राचर करने दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण के आस पास गांव आलबरस, निकुम, तिरगा, झोला, कोनारी, अर्जूनी सहित विभिन्न कॉलेज व कोचिंग सेंटर एवं खेल मैदान में खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर कांग्रेस के युवा ऊर्जावान मिलनसार प्रत्याशी के राजेंद्र साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील कर पार्टी के घोषणा पत्र में छात्रों और युवा वर्ग के लिए कांग्रेस भर्ती भरोसा व कांग्रेस पार्टी के 5 युवा न्याय पर चर्चा कर सोनू साहू ने उपस्थित युवाओं को बताया कि पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के द्वारा छात्रों युवाओं के साथ जिस प्रकार से अन्याय हुआ जैसे अग्निवीर, पेपर लीक और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर संवाद कर तीसरे चरण का इस चुनाव में लोकतंत्र की जीत के लिए है कांग्रेस को वोट दे न्याय के लिए राजेंद्र साहू को इस चुनाव में वोट देकर भारी मतों से विजई बनाकर सांसद बनने कि अपील कर जनसंपर्क किया इस दौरान में संतोष साहू, सुरेंद्र देशमुख, तोरण देशमुख, हेमंत, कौशल निषाद, अनिल, सहित विभिन्न क्रीड़ा संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।