दुर्ग लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व अपने टीम को मजबूत करने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अनुमति व लोकसभा समन्वयक मनप्रीत सिंह के निर्देशानुसार अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया है जिसमें सभी सामाजिक, भौगौलिक दृष्टि एवं सक्रियता के आधार पर युवक कांग्रेसियों को जगह मिली है।
रिसाली नगर निगम पार्षद के पार्षद संजू नेताम को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस कड़ी में धर्मेश देशमुख आकाश कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, फिरोज खान आकाश सेन, भूपेंद्र साहू को भी संयुक्त रूप से जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
कार्यकारिणी में 35 लोगों को जगह दी गई है। इस मामले में अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार विस्तार किया गया है। इन सभी पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव में जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
इस सूची में जातिगत समीकरण कभी ध्यान रखा गया है। ऋतुवेश इंद्रेश हरमुख, दीपांकर साहू, लूकेश चक्रधारी, सूरज पारधी को जिला महासचिव बनाया गया है। समस्त पदाधिकारी की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में भी लगाई गई है जिसका परिणाम में असर हो सकता है।