दुर्ग। 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिसमें मोहन नगर थाना, कोतवाली दुर्ग और सुपेला थाने के बदमाश शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो बदमाश सुपेला के चौकी स्मृति नगर में आम लोगो को धारदार चाकू लहराकर डरा धमका रहे थे. जिस पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. वही आरोपी के कब्जे से चाकू जप्त की गई हैं.
एक अन्य आरोपी को शीतला नगर में आम लोगो को धारदार चाकू लहराकर डरा धमका रहा था। उनकी भी गिरफ्तारी हुई हैं। साथ ही मोहन नगर क्षेत्र में लोहे का धारदार चाकू लहरा कर लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी शिवम सोनी शामिल हैं. मुखबीर सूचना पर तत्काल आरोपी को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा गया।