गुलाब देशमुख @ अंडा
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के तहत पूर्व माध्यमिक शाला अंडा स्कूल के 5 बच्चों ने जगह बनाई है। परीक्षा में चयनित इन छात्रों को नौवीं से बारहवीं तक ₹ 1000 प्रति माह की दर से सालाना ₹ 12000 मिलेंगे।
चयनित छात्र के नाम हैं
1.हेमेश देवांगन पिता मिथिलेश देवांगन
2.लक्ष्य निर्मलकर पिता खोरबाहरा निर्मलकर,
3.चंचल चंद्राकर पिता घनश्याम चंद्राकर
4. जागृति सिन्हा
5. दीप्ति सिन्हा
क्या है योग्यता
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए 55 फीसदी अंक के साथ सातवीं कक्षा पास छात्र ही योग्य है. इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12000 रु. प्रतिवर्ष की दर से स्कॉलरशिप राशि मिलती है.
इनकी सफलता पर गुरुजनों, प्राचार्य, जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।