Dhaara News

जबरदस्ती जैविक खाद थमाने को लेकर निकुम में प्रदर्शन, सोसायटी चुनाव की मांगों को लेकर धरना

निकुम @ गुलाब देशमुख

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के अंजोरा मंडल द्वारा कल निकुम में विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें आसपास के गांवो के अनेक किसान भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए शामिल हुए, निकुम के बस स्टैंड में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल किसान इस बात के लिये आक्रोशित थे केसीसी में केमीकल खाद के साथ प्रति एकड़ तीन बोरी जैविक खाद 10/- प्रति किलो के भाव से खरीदने के लिये दबाव बनाया जा रहा है, किसानों का कहना है कि जैविक खाद खरीदने के लिये किसानों को बाध्य करने के बजाय इसे ऐच्छिक किया जाना चाहिये,

जितना गौठान में गोबर नहीं उससे ज्यादा खाद- ढालेश साहू

सभा को संबोधित करते हुए ढालेश साहू ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जितना गोबर बिका नहीं उससे कहीं ज्यादा खाद समितियों में पहुंच गया है। गुणवत्ता पर सवाल तो उठेगा ही। ठग जग की सरकार किसानों से ठगी करने में आमादा हो गई है।

धरना प्रदर्शन में शामिल किसानों ने सेवा सहकारी समितियों का शीघ्र चुनाव कराने और समितियों का प्रबंधन किसान प्रतिनिधियों को सौंपने की मांग भी किया और आरोप लगाया कि निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं होने के कारण समिति के प्रबंधक और कर्मचारी निरंकुश हो गये हैं और किसानों के खिलाफ दुर्व्यवहार करते हैं
किसानों ने इस बात के लिये भी असंतोष व्यक्त किया कि बीमा कराने और फसल खराब होने के बाद भी प्रभावित किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलता है, आरंभ में मप्र के मंदसौर में 6 जून 2016 को शिवराज चौहान सरकार के पुलिस की गोली से शहीद होने वाले किसानों को बरसी पर याद किया गया इसके अलावा केंद्र सरकार के खिलाफ तीन कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के एक साल चले आंदोलन में अपनी कुर्बानी देने वाले सैकड़ों किसानों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी व्यर्थ न जाने देने की बात कही गई।

धरना प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के एड. राजकुमार गुप्त, दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष ढालेश साहू, ढाबा के पारखमणि साहू, बोरई के गोविंद साहू आदि ने संबोधित किया, प्यारे लाल यादव ग्राम निकुम अंजोरा मंडल अध्यक्ष, कांतिलाल देशमुख ग्राम आलबरस भागवत राम पटेल ग्राम निकुम व रीना देशमुख ग्राम झोला व तुलाराम देशमुख ग्राम भरदा ज़ोन अध्यक्ष, राजकुमार साहू ग्राम अध्यक्ष निकुम राजेश साहू किसान मित्र कृष्ण, मनोज कुमार ,कृष्ण कुमार ग्राम भरदा ,रामाधार यादव, रामनाथ ,भरत लाल ओमप्रकाश ,पितांबर लाल ,बलराम, परमानंद ,भरत ,जीवन ,राजेन्द्र ,प्रेमलाल गायकवाड, बोधीराम ,पंचराम धनकर भरत लाल साहू ,अशोक सोनी ,रोमनाथ साहू, किशन दास, बोधन लाल आसपास के किसान धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग