Gulab @ Risali
आज रिसाली के दशहरा मैदान में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने प्रभात कालीन योग अभ्यास एवं अन्य क्रियाकलाप करने वाली संस्थाओं व मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के साथ आज मेल मुलाकात किया ।इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं, एवं हास्य क्लब के सदस्यों तथा योग लंगर परिवार व क्रिकेट फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ आज समय व्यतीत किया।
इस मौके पर लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार उन्हें जरूर मौका देंगे।
भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने इस दौरान योग गुरु अशोक महेश्वरी, हास्य क्लब के संस्थापक आरएस वर्मा का विशेष आशीर्वाद लिया।
उक्त मौके पर ललित चंद्राकर ने कहा कि पार्टी ने मुझे मौका दिया है ,आप भी सेवा करने का मौका दीजिए पिछले 25 वर्षों से मैं लगातार दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा हूं लोगों के बीच आ जा रहा हूं। आने वाले समय में आप सबका आशीर्वाद मुझे मिले तो यह मेरा सौभाग्य होगा। उन्होंने आगे कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की तस्वीर बदलना है विकास के नए आयाम स्थापित करना है। परिवारवाद के आतंक के खिलाफ हम सबको मिलकर जीतना है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जरूर अपना वोट देवें।
इस दौरान योग लंगर के सबसे छोटे सदस्य 5 वर्षीय बालक रौनक ने कहा कि आप जरूर जीतोगे तो उन्हें गोद में उठा लिया।
उक्त भेंट मुलाकात के दौरान आरएसएस द्वारा संचालित प्रार्थना में हिस्सा लिया। योग लंगर परिवार द्वारा ललित चंद्राकर का मुंह मीठा भी कराया गया।