Dhaara News

60 वोटर आईडी और 21 आधार कार्ड जब्त, कार में मिला

महासमुन्द। बसना एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शर्मा फील्ड में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान सोमवार को अंतरजिला चेक पोस्ट किशनपुर के निरीक्षण के दौरान वाहन वैगन आर क्रमांक सीजी-22, वाई3192 से 60 वोटर आईडी कार्ड तथा 21 व्यक्तियों के मूल आधार कार्ड प्राप्त हुआ। वोटर आईडी कार्ड सोनाखान एवं कसडोल तहसील के व्यक्तियों से संबंधित बताया गया है। मौके पर स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा अजय महंत पिथौरा से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं हुआ तथा पंचनामा कर वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जप्त किया गया।

महुआ लाहन जब्त 

कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को रात्रि 09ः00 बजे आबकारी विभाग वृत्त सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा ग्राम पलसापाली, थाना बलौदा में जंगल के किनारे दबिश देकर मौके पर आसपास तलाशी ली।

यहां 02 ठिकानां में 24 प्लास्टिक पॉलीथिन और बोरी में भरी लगभग 360 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब तथा 54 प्लास्टिक बोरी में लगभग 2700 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(क)(च), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज प्रभारी आबकारी वृत्त सरायपाली, आबकारी आरक्षक राज किशोर पांडे तथा नगर सैनिक लक्ष्मी चंद और शिरिष भोई का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

 

 

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग