गुलाब @ अंडा
- छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के उतई मंडल सम्मेलन में समितियों का चुनाव कराने और किसान न्याय योजना की राशि दो गुना करने की मांग
- बालाराम साहू उतई मंडल अध्यक्ष और कीर्ति देवांगन सचिव बने, आधिकारिक घोषणा हुई
- जैविक खाद थोपने, खाद और डीजल संकट पर किसानों में आक्रोश
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन का दुर्ग ब्लाक के उतई मंडल का सम्मेलन ग्राम रिसामा में सम्पन्न हुआ सम्मेलन में मंडल के 10 से अधिक गांव के किसान प्रतिनिधि शामिल हुए, सम्मेलन में शामिल किसानों का मार्गदर्शन करने के लिये संगठन के संयोजक एड. राजकुमार गुप्त, जिला अध्यक्ष उत्तम चंद्राकर, जिला महासचिव बद्रीप्रसाद पारकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कल्याण सिंह ठाकुर और दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष ढालेश साहू उपस्थित थे, संगठन के अंजोरा मंडल के प्रभारी प्यारेलाल यादव और जोन अध्यक्ष भागवत पटेल विशेष अतिथि के रूप में शामिल थे,
सम्मेलन में उपस्थित किसानों ने समितियों में सभी प्रकार के खाद का पर्याप्त भंडारण नहीं होने के कारण किसानों को हो रही कठनाईयों की बात कही, किसानों ने इस बात के लिये भी गुस्सा व्यक्त किया कि समिति द्वारा किसानों को जबरदस्ती प्रति एकड़ जैविक खाद की तीन बोरियां खरीदने के लिये विवश किया जा रहा है किसानों ने यह भी बताया कि पिछले साल 1800/- के भाव से डीएपी खाद खरीदने वाले किसानों को अंतर की राशि 600/- का भुगतान आज तक नहीं किया गया है, खरीफ का सीजन शुरू होने पर डीजल के संकट पर भी किसानों ने चिंता जाहिर किया,
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के नेताओं ने संगठन का महत्व बताते हुए कहा कि किसानों के संगठित प्रयासों से समस्याओं का निराकरण करने में आसानी होती है, उन्होंने किसानों के सेवा सहकारी समितियों का कार्यकाल समाप्त होने का हवाला देते हुए तत्काल समितियों का चुनाव कराने की मांग की है, संगठन के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों पर किसानों के साथ वायदा खिलाफी करने का आरोर लगाते हुए कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेते समय केंद्र सरकार ने कृषि उपजों के एमएसपी पर खरीदी की गापंटी के लिये कमेटी बनाने का वायदा किया था 6 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने वायदा पूरा नहीं किया है, 2022 में आमदनी दो गुना करने की बात भी जुमला साबित हुआ, इसी प्रकाप राज्य सरकार ने 2 साल का बकाया बोनसदेेने और चना गेंहूं आदि उपजों की सरकारी खरीदी करने का वायदा आज तक पूरा नहीं किया है, सम्मेलन में किसान न्याय योजना की राशि दो गुना करने की मांग की गई,
सम्मेलन में बालाराम साहू ग्राम पुरई उतई मंडल अध्यक्ष कीर्ति देवांगन सचिव, पुष्पा साहू ग्राम पुरई व कुलंजन साहू ग्राम करगाडीह, सहसचिव, शिव साहू पाऊवारा हिकेश्वर ग्राम चिरपोटी साथी ही प्यारेलाल यादव ग्राम निकुम अंजोरा मंडल अध्यक्ष व भागवत पटेल जोन अध्यक्ष निकुम मंडल के साथ, सोमनाथ साहू निकुम कामता पटेल, केदार साहू, कीर्तन साहू, पंकज पांडेय, डोमन लाल, वेदराम सेन, मनोज कुमार ,डोमन निर्मलकर, देव प्रकाश रितेश्वर ,समय लाल पटेल, मेघनाथ पटेल, किशुन साहू, जग्गू राम सहित आसपास के अन्य किसान साथी सम्मिलित हुुए।