गुलाब @ नगपुरा (दुर्ग)

- फर्जी नियुक्ति का मामला, अपने रिश्तेदारों को और पुत्र को नियुक्ति किए जाने का मामला
- विधानसभा में उठेगा मुद्दा, रमन सिंह का आश्वासन
दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के गेट के सामने भृत्य एवं चौकीदार के पद की नियुक्ति में फर्जी तरीके से अपने पुत्र एवं रिश्तेदार को भर्ती किए जाने के मामले को लेकर प्राचार्य और बाबू को बर्खास्त करने की मांग लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर नगपुरा के बलराम कौशिक को चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और संबंधित मामले को विधानसभा में उठाए जाने और जिला पंचायत सीईओ से बात कर कार्यवाही किए जाने की बात कही। तब कहीं जाकर बलराम कौशिक नहीं हड़ताल खत्म कर लिया उनकी हालत लगातार गिर रही थी।
जिला प्रशासन की बात नहीं माने लेकिन रमन सिंह पहुंचे तो बात बन गई
स्वामी आत्मानंद स्कूल की अनियमितता की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी गुरुवार को मौके पर पहुंचे थे और इस हड़ताल को खत्म करने का निवेदन किया वही जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही थी।
लेकिन पूर्व पंच बलराम कौशिक ने इस निवेदन को अस्वीकार कर दिया था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पहुंचने पर और उनके आश्वासन पर बलराम कौशिक ने हड़ताल खत्म कर दिया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री रमशिला साहू, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,पूर्व विधायक दयाराम साहू, महामंत्री ललित चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, सहित मंडल के सभी पदाधिकारी, साइबर विस्तारक ऋतुराज पिपरिया सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
