दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ. (कर्नल) एन.पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव (अंजोर) दिनांक 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2022 तक एवं खेलकूद प्रतियोगिता (मितान) 3 दिसंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया। जिसका समापन दिनांक 4 दिसंबर 2022 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (कर्नल) एन.पी. दक्षिणकर, कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवाने, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी एवं इस कार्यक्रम के संयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.नीलू गुप्ता, कार्यक्रम का संचालन श्री ए.बी.एस. दीवान, क्रीडा अधिकारी एवं श्री जतिन सिंह ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। युवा महोत्सव के विजयी प्रतिभागी महाविद्यालय निम्न है- पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग से युवा महोत्सव में सुगम संगीत, देशभक्ति गीत, मोनो एक्टिंग तथा खेलकूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो(पुरुष) इत्यादि छात्र-छात्राएं प्रथम रहे। दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर के छात्र-छात्राएं युवा महोत्सव समूह गीत एवं खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद (पुरुष), 800 मीटर दौड़ (पुरुष) प्रथम रहे। स्व. श्री पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा से युवा महोत्सव में प्रहसन, माइम एवं समूह नित्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद (महिला), तवा फेंक (महिला), 100 मीटर (महिला), 400 मीटर (महिला/पुरुष), 1500 मीटर (महिला), भाला फेंक (महिला) एवं खो-खो (महिला) में प्रथम स्थान पर छात्र-छात्राएं रहे। युवा महोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय,अंजोरा, दुर्ग रहा । अंत में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।