दुर्ग ग्रामीण के ग्राम अंजोरा (ख) में चल रहे विकासखंड स्तरीय खेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में जोन क्रमांक 7 के खिलाड़ी जो रस्साकशी में तीसरा आए।वही खिलाड़ी कबड्डी के फाइनल में पहुंच गए जिसके चलते उन्हें प्रतिस्पर्धा से बाहर कर दिया गया। जिससे खिलाड़ियों में भारी रोष पनप गया है। खबर के मुताबिक ग्राम भरदा से पहुंचे इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है जिसके चलते रस्साकशी में तीसरा आए थे। जानकारी के मुताबिक इस मामले में प्रभारी अशोक रिगरी ने इन्हे किसी एक खेल में ही भाग ले सकते हैं,ऐसा कह दिया है। जिसके कारण सभी बच्चे रोने लगे।
वैसे सीजी ओलंपिक के इन नियमों कानून के बारे में हमें भी जानकारी नहीं है लेकिन कुल मिलाकर यह आयोजन विवादों में घिर गया है। फाइनल में जो टीम पहुंची है वह बिना खेले फाइनल जीत जाएगी ऐसी जानकारी मिल रही है। वही जिम्मेदारों से सवाल करने के लिए जाने वाले बच्चों को संतोष प्रद जवाब देने वाला, ढांढस बंधाने वाला कोई नहीं मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक पूरा मंच खाली था जबकि लगभग 40 पीटीआई अर्थात खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगी है ऐसा बताया जा रहा है।