धारा न्यूज़/दुर्ग
दुर्ग के अलावा बालोद और राजनांदगांव जिलों के किसान भी होंगे शामिल
खेती किसानी के साथ राजस्व एवं अन्य मामलों पर होगी चर्चा
14 अप्रेल को दुर्ग ब्लाक के निकुम में किसानों का परिक्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें खेती किसानी सहित राजस्व मामलों पर चर्चा की जायेगी, सम्मेलन में मनरेगा मजदूरों, किसान मित्रों, बिना मुआवजा दिये सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रचलित आबादी क्षेत्र में तोड़फोड़ और ग्रामीणों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा होगी, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के जिला एवं प्रदेश स्तरीय नेतृत्व के लोग सम्मेलन में किसानों का मार्गदर्शन करेंगे ।
रिसामा के ढालेश साहू, चिंगरी के खोमेंद्र साहू, तिरगा के राकेश कौशिक के अलावा निकुम, रूदा, आलबरस, आमटी आदि गांवों के प्यारेलाल यादव, राजेश साहू, कांति देशमुख, कल्याण देशमुख, रोमनाथ साहू, यशवंत कुमार, धनुष साहू, हरखराम ने किसानों से छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के निकुम परिक्षेत्रीय किसान सम्मेलन में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है।
इसके पूर्व ग्राम अंडा में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।