दुर्ग @ गुलाब देशमुख
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अन्तर्गत स्थित ग्राम रसमड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सरपंच ममता भागवत साहू के नेतृत्व में दुर्ग जिला कलेक्टर से इंडस्ट्रियल क्षेत्र बोरई में स्थापित उद्योगों से निकलने वाले आयरन कोयला के डस्ट और प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर लगाम लगाने की अपील की है।
प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों में रायपुर स्टील और सुविधि स्टील (पुष्प स्टील) की नामजद शिकायत की है। ये कंपनियां पर्यावरण नियमों की धज्जियां पहले से उड़ाती आ रही है।
इन उद्योगों से निकलने वाला कुआं काली की तरह सड़कों पर घर की छतों पर जम रही है लोग झाड़ू लगाते हैं तो घरों की गन्दगी से
कई बार शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण त्रस्त हो चुके हैं।
ग्राम रसमड़ा में 1200 से ज्यादा राशन कार्ड धारी हैं वहीं 7000 से ज्यादा आबादी धूल भरी जिंदगी जीने मजबुर हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर को लिखा है कि “हम जीवित इंसान है और जिंदा रहना चाहते हैं।”
ग्रामीणों ने आगे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शासन के नियमानुसार एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है।
सात दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।