रिपोर्टर युसुफ चौहान 6267583885
दुर्ग ग्रामीण अंचल में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया लगभग दो साल के कोरोना काल के बाद ईद के अवसर पर ग्राम मचांदुर के ईदगाह भांठा में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई पहुंचकर नमाज पढ़कर देश में अमन-चैन, भाई चारे व एकता की दुआ मांगी गई।कोरोना के चलते दो साल बाद ईदगाह में नमाज पढ़ने की खुशी नमाजियों के चेहरों पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी।मचांदुर मस्जिद के मौलाना जनाब शगीर अहमद के द्वारा ईद की नमाज अदा कराते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए पूरे देश में अमन-चैन भाईचारा व एकता और सभी की खुशहाली की दुआंए मांगी गई। ईद की नमाज मुकम्मल होने के बाद इस्लाम धर्म के प्यारे नबी हजरत सलल्लाहो अलैहिस्सलाम ( मुहम्मद साहब) पर सलातो सलाम पेश किया गया। इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद व बधाईयां दी। बड़े बुजुर्गो पारंपरिक तरीके से बच्चों को ईदी के रूप में रूपए पैसे व तोहफे दियै। मंगलवार के पूरे दिन चारों ओर खुशियों का माहौल था।
ईद के अवसर पर गांव के सरपंच,पंच, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि,व राजनेताओं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, श्रीमती योगिता चंद्राकर दुर्ग जिला पंचायत सभापति, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के सचिव चांद खान मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाईयां व शुभकामनाएं दी।ईद के अवसर पर हाजी दाऊद खान,रमजान खान, रहीमुद्दीन,नवाब खान, रहमान खान, असलम खान,सफीर खान बाजार ठेकेदार के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई मौजूद थे।